जयपुर (AJMER MUSKAN)। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद ने आम जन को कोरोना महामारी संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रति अभी से गंभीर, जागरुक एवं सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि हर स्तर पर सजगता बरतें और संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी सभी उपायों तथा गाईड लाईन का पूरा-पूरा पालन करें तथा कराएं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि कहीं भी किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतें, सभी प्रकार से पूरी ऎहतियात बरतें और खासकर अपने बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति विशेष गंभीर रहें। उन्होंने कहा कि सरकार महामारी नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर चौतरफा प्रयास कर रही है और इससे सकारात्मक माहौल बना है।
मोहम्मद ने कहा कि हर क्षेत्र में जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है और ऎसे में शासन-प्रशासन के प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं है। फिर भी हरेक नागरिक को इस दिशा में पूरी-पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है। मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, सभी प्रकार की सावधानियां रखें।
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि माँ-बाप और घर वाले अभी से अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखना आरंभ कर देंगे तो बाद में कोई दिक्कत नहीं आएगी और हमारे बच्चे इस महामारी से बचे रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ