Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे स्टेशनों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सफाई कर्मियों का खास योगदान


कोरोना महामारी में स्वच्छता को बनाये रखने में सफाई कर्मियों के विशेष प्रयास



अजमेर (अजमेर मुस्कान)। कोरोना संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख स्टेशनों पर सफाई कर्मचारी दिन-रात रेलवे परिसरों को स्वच्छ रखने में जुटे हुए हैं, जिससे यात्रियों को संक्रमण से बचाया जा सके।

उत्तर पश्चिम रेलवे के उप महाप्रबंधक व मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशी किरण के अनुसार सफाई कर्मचारी समर्पण भावना से स्वच्छता कार्य में जुटे हुए हैं, और कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है। वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण को देखते हुये यात्रियों की संख्या में कमी जरूर आई है लेकिन रेलवे स्टेशनों पर सफाई में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई है। प्रत्येक गाड़ी के आगमन प्रस्थान के बाद प्लेटफार्म धोया जाता है, सभी कॉमन एरिया जैसे वाटर हट शौचालय टिकट काउंटर आगमन प्रस्थान गेट, प्रतीक्षालय कक्ष आदि को निरंतर सेनेटाइजर किया जाता जा रहा है । सफाई कर्मचारियों को भी प्रत्येक एक घंटे के बाद सैनेटाईजर प्रोसेस द्वारा सुरक्षा दी जा रही है। उन्हें मास्क/सैनेटाईजर की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है एवं सफाई के उपकरणों को भी निरंतर संक्रमण मुक्त किया जाता है, जिससे रेल यात्रियों को संक्रमण रहित यात्रा उपलब्ध कराई जा सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ