Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी समाज ने रमेश टेहलानी को समाज का नाम विश्व में रोशन करने पर दी बधाई


दुबई के सबसे बडे बैंक में निवेशक बैंकर की नौकरी छोड़कर किया नाम रोशन

अजमेर (AJMER MUSKAN)। सिन्धी समाज के अनेक संगठनो ने अजमेर जिले के नसीराबाद निवासी रमेश टेहलानी द्वारा सिन्धी समाज और अजमेर जिले का नाम विश्व स्तर पर विख्यात करके नाम रोशन किये जाने पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है। पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि रमेश टेहलानी की कहानी विश्व में प्रचलित व्यापारिक मैग्जीन फोर्ब्स इण्डिया में भी प्रकाशित हुई है। रमेश लालवानी ने बताया कि रमेश टेहलानी ने अपना जीवन बाल श्रमिक से प्रारम्भ करके विदेश दुबई के सबसे बड़े बैंक में निवेश बैंकर की नौकरी छोड़कर मूल जन्म स्थली नसीराबाद अजमेर में आकर बहुत ही ईमान्दारी एवं वफादारी से रियल एस्टेट का काम प्रारम्भ किया जो कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व में विख्यात है। इससे न केवल सिन्धी समाज, अजमेर जिले और पूरे भारत का विश्व में नाम रोशन किया है। 

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, महासचिव रमेश लालवानी, किशोर विधानी, टहलगिरी गोस्वामी, अशोक गाफिल, ज्योति तोलानी, चन्द्रा देवनानी, गोविन्द लालवानी, सिन्धी संगीत समित अजमेर के अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी, संरक्षक रमेश लखानी, गोविन्द खटवानी, उपाध्यक्ष भगवान वरलानी,धनश्याम गुवालानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, लेखराज ठकुर, भगवान हरवानी, राम खूबचन्दानी, जयकिशन वतवानी, किशोर मंगलानी सहित अन्य ने रमेश टेहलानी को भारत का नाम, अजमेर जिले का नाम सिन्धी समाज का नाम विश्व में रोशन करने पर शुभकामनाएं प्रदान की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ