अजमेर (AJMER MUSKAN)। जोधपुर भारतीय सिन्धू सभा राजस्थान की ओर से कोरानाकाल में विद्यार्थियों के लिये आॅनलाइन सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का जून में आयोजन किया जायेगा। विद्यार्थियों के लिये तैयार की गई पुस्तक, रंगीन सर्टीफिकेट व बैनर का वितरण भी किया जायेगा। उक्त निर्णय सभा की प्रदेश स्तरीय वर्चुअल बैठक में अध्यक्ष श्री मोहनलाल वाधवाणी की अध्यक्षता में लिया गया। राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि ऐसे शिविरों से बच्चों को सिन्धी भाषा, सभ्यता के साथ सनातन संस्कारों का ज्ञान तीन सत्रों में होगा। आॅनलाइन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जायेगा।
प्रदेश महामंत्री ईश्वर मोरवाणी ने बताया कि किताब में प्रार्थना, खेलकूद की जानकारी, सिन्धी गीत, लोक गीत-नृत्य, नाटक, कविता, भजन व देश भक्ति के प्रेरणा प्रसंग जोडे गये है। राज्य में आॅनलाइन सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन ईकाइयों के सहयोग से किया जायेगा और किताबें पहुंचाई जायेगी। पन्द्रह दिवसीय शिविर में 5 से 15 वर्षीय विद्यार्थियों को सम्मिलित किये जायेगें।
शिविरों को सफल बनाने के लिये प्रदेश के भाषा व साहित्य मंत्री डाॅ. प्रदीप गेहाणी (जोधपुर) को संयोजक, सह-संयोजक गिरधारी ज्ञानाणी, राजकुमार दादवाणी (खैरथल), घनश्याम भगत, महेश टेकचंदाणी (अजमेर), मूलचंद बसताणी, दीपेश सामनाणी (जयपुर), राधाकिशन शिवनाणी (पाली), जय चंचलाणी (कोटा), वंदना वजीराणी (चित्तौडगढ), शोभा बसंताणी (जयपुर), घनश्याम हरवाणी (श्रीगंगानगर), सुरेश केसवाणी (बीकानेर), घनश्याम मंघनाणी (हनुमानगढ), राजा संगताणी (बालोतरा) की जिम्मेदारी दी गई है।
0 टिप्पणियाँ