व्यापारियों की आर्थि स्थिति को देखते हुए 25 से किया जाये व्यापार अनुमत
अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल के माध्यम से मांग की हैं कि 25 मई से प्रदेश के व्यापारियों को कम समय के लिए ही सबको एक समान व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की जाये।
महासंघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण और महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि वर्तमान नीति के अनुसार अनेक प्रकार के व्यवसाय चालू होने से जिनके व्यवसाय बन्द है उनके सामने उनके परिवार के लालन पालन और अन्य जिम्मेदारियों के खर्चे पूरा करने की समस्याऐ पैदा हो गई है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, महासचिव रमेश लालवानी, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, अशोक दुल्हानी मामा, कोषाध्यक्ष देवकिशन आडवानी, किशोर टेकवानी, सुरेश तम्बोली, भागचन्द दौलतानी, सागर मीणा,ओम प्रकाश टाक, हरीश गिदवानी, प्रदीप अग्रवाल, अंकित बंसल, अश्वनी शास्त्री, कमलेश हेमनानी, हरीश वतवानी, लक्ष्मण कोरानी, मानमल गोयल, देवेन्द्र जादम, ठाकुर मूलानी, रवि आडवानी, बंटी भार्गव, कमल अभिचन्दानी सहित अन्य ने 24 तक के लाॅक डाउन के पश्चात व्यापारियों को रात्रि में लाॅकडाउन कर्फ्यू लगाकर दिन में व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
महासंघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग की है कि पिछले दिनो की तरह की ही नीति अपनाकर जो व्यवसाय करने वाले कोविड -19 के नियमो का पालन नहीं करते हैं केवल उनके विरूद्व ही कानूनी कार्यवाही चालान, सीज करना और अन्य कार्यवाही करने की नीति अपनाकर अन्य को राहत प्रदान करने की मांग की गई है।
0 टिप्पणियाँ