Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ ने पत्रकारों को दी शुभकामनाएं


लोगो और जीवो की अंतिम आवाज के रूप में कार्य करते है पत्रकार : राजेन्द्र सिंह निर्वाण  

अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों एवं अन्य संगठनो के द्वारा प्रेस से सम्बंधितो और पत्रकारों को शुभकामनाएं प्रदान की हैं। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि लोकतंत्र में प्रेस-मीडिया चौथे स्तम्ब के रूप में जाने जाते है और नागरिको की अन्तिम आवाज के रूप में कार्य करते है। राजेन्द्र सिंह निर्वाण ने बताया कि लोगो की आवाज जब कही भी नहीं सुनी जाती है तब उसकी आवाज प्रेस द्वारा बुलन्द करके अंजाम तक पहुचांई जाती है।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस प्रत्येक वर्ष 30 मई को मनाया जाता है। लालवानी ने बताया कि 30 मई 1826 को प्रथम हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र 'उदन्त मार्तण्ड' का प्रकाशन कलकत्ता से पण्डित जुगल किशोर शुक्ल ने किया था। इससे पूर्व अंग्रेजी, फारसी औ बाग्ला में समाचार पत्रों का प्रकाशन होता रहता था। पंडित जुगल किशोर शुक्ल को 19 फरवरी 1826 को समाचार पत्र के प्रकाशन की अनुमति प्रदान की गई। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष रणवीर सैनी ने हिन्दी भाष के समाचार पत्रों के महत्व को बताते हुए कहा है कि हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है और सरल भाषा है।

मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, डिग्गी बाजार के अध्यक्ष गुल छत्तानी, बलजीत सिंह वालिया, राजकुमार कलवानी, रमेश चेलानी, खाईलैण्ड मार्केट विकास समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश टांक, सचिव प्रदीप कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अंकित बंसल, सदर बाजार के अध्यक्ष अशोक मुदगल, सचिव अशोक दुल्हानी मामा, स्टेशन रोड के उपाध्यक्ष देवकिशन आडवानी, शिव कुमार भागवानी, बंटी भार्गव, संजय मार्केट के हरीश अगनानी, कचहरी रोड के सचिव किशोर टेकवानी, दरगाह बाजार के जोधा टेकचन्दानी, आगरा गेट के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के सचिव सागर मीणा, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, किशन सिंह राव, अजमेर जिला केमिस्ट ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार मूरजानी, पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी, आल इण्डिया कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष बदरुद्दीन कुरेशी, दिनेश यादव, नरेश आडवानी, कमल अभिचन्दानी सहित अन्य ने हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर समस्त पत्रकारों और हिन्दी पत्रकारिता से जुड़े लोगोशुभकामनाएं प्रेषित की है।   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ