अजमेर (AJMER MUSKAN)। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर के पूर्व सांसद और अजमेर आर्य समाज के प्रधान रासासिंह रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल, अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेन्द्र बंसल, महासचिव रमेश लालवानी, किशोर टेकवानी, ओम प्रकाश टांक, देवकिशन आडवानी, शिव कुमार भागवानी, बंटी भार्गव, प्रदीप खण्डेलवाल, अंकित बंसल, सुरेश तम्बोली, दिनेश यादव, मानमल गोयल, अशोक दुल्हानी मामा, सागर मीणा, लोकेश मिश्रा, आशीष शर्मा, नितिन सिंह, भागचन्द दौलतानी, गोविन्द लालवानी सहित अन्य ने रासासिंह रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ