Ticker

6/recent/ticker-posts

सिन्धी पंचायत शक्ति नगर द्वारा सेवा शिविर जारी


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
पूज्य सिंधी पंचायत शक्ति नगर तथा झूलेलाल नवयुवक मंडल शक्तिनगर की ओर से कोरोना काल की दूसरी लहर के दौरान दंश झेल रहे जरूरतमंद परिवारों के लिए सुखा राशन किट बनवाकर जरूरतमंदों को वितरण किया गया। 

इस पुनीत सेवा कार्य के लिए पंचायत अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी ने बताया कि सिन्धी समाजसेवियों के सहयोग से कई परिवारों को किट दिए गए व राशन सामग्री वितरित की गई थी। आज देव झूलेलाल साहिब के साप्ताहिक दिवस शुक्रवार को भी विभिन्न क्षेत्रों में सेवादारों ने आवश्यकतामन्द लोगों के घरजाकर किट वितरण किए इस कार्य के लिए समाजसेवी तीर्थ डोडवानी, गोपी भाई जनवानी, अशोक बालानी, गोरधन राजवानी व नवयुवक मंडल सेवाएं दे रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ