Ticker

6/recent/ticker-posts

आम की तरह जीवन में सबको मिठास पहुंचाते रहो : टहलगिरी गोस्वामी


राजावीर साहिब दरबार में गुरू अर्जुन देव की स्मृति दिवस पर सत्संग का आयोजन 

अजमेर (AJMER MUSKAN)। हमें अपने जीवन में सब लोगों को आम के फल की तरह से मिठास पहुंचाते रहना चाहिये और अपने सम्पर्क में आने वाले समस्त जीवो से प्यार पूर्व आचरण करना चाहिये। उपरोक्त विचार राजावीर साहिब दुर्गा माता मन्दिर मायाणी चिकित्सालय के सामने आशा गंज दरबार में महंत टहलगिरी गोस्वामी ने सिख गुरू पंचम अर्जुन देव जी के स्मृति दिवस के अवसर पर रविवार को व्यक्त किये। 

राजावीर साहिब दरबार के महासचिव एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि गुरू अर्जुन देव जी का प्रकाश दिवस 15 अप्रेल 1563 गोइन्दवाल में हुआ था और ज्योति ज्योत 30 मई 1606 को लाहोर में समाये थे। पंचम गुरू अर्जुन देव में आदि ग्रंथ की रचना की थी जो कि बाद में गुरू ग्रंथ साहिब के रूप में कहलाने लगे।

अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने कहा कि परिवार के साथ मिल बैठकर अपने अपने धर्म की मान्यता के अनुसार धार्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिये और परिवार के सदस्यों को उनका श्रवण करवाया जाना चाहिये।

सिन्धी समाज के विख्यात महंत स्वामी टहलगिरी गोस्वामी के नेतृत्व में गुरूवार को प्रातः काल राजावीर साहिब एवं दुर्गा माता की आरती, पंजड़े और प्रार्थना आराधना करके कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह, रवि आडवानी, भागचन्द कानानी, प्रकाश गोस्वामी, रेखा गोस्वामी आदि द्वारा सबसे अपील की गई है कि अपने अपने निवास पर रहकर धार्मिक पुस्तको का अध्ययन करें। कार्यक्रम समापन के अवसर पर श्रद्धालुओं और आर्थिक रूप से कमजोर लोगो में आम के फलो का वितरण भी किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ