Ticker

6/recent/ticker-posts

मेडिकल चैक कैंप में संजय कुमार सोनी चेयरमैन मनोनीत


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जैन सोशल ग्रुप इन्टरनेशनल फैडरेशन मुम्बई के चेयरमैन ललित यू शाह और सचिव अभय नाहर ने जैन सोशल ग्रुप के पुर्व अध्यक्ष संजय कुमार सोनी को जैन सोशल ग्रुप नोर्दन रिजन के चेयरमैन की राजेंद्र ढाबरीया की सहमती से कोरोना काल को देखते हुए मेडिकल चैक कैंप के चेयरमैन पद के लिये मनोनीत किया है। जैन सोशल ग्रुप अजमेर की अध्यक्ष रूपश्री जैन ने कहा कि यह ग्रुप के लिये गौरव की बात है अब ग्रुप और तरक्की करेगा। सचिव सुनील दोसी ने भी खुशी जाहिर की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ