Ticker

6/recent/ticker-posts

रॉय व विजयवर्गीय को प्रान्त में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी


अजमेर लायंस का बढ़ाया मान


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के नव निर्वाचित प्रान्तपाल (2021-22) लायन सुधीर गोयल ने अजमेर के दो लायन सदस्यों को माइक्रो केबिनेट में स्थान देकर अजमेर लायंस का मान बढ़ाया । 

प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य लायन एम के रॉय को प्रांतीय सचिव प्रशासनिक की महत्वपूर्व जिम्मेदारी प्रदान की गई । जिसके तहत वे प्रान्त के सभी क्लब के प्रशासनिक कार्यो, योजनाओं एवम सेवा कार्यो की जानकारी देंगे ।  लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्य लायन अतुल विजयवर्गीय को ग्लोबल मेम्बरशिप टीम कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है । इसके तहत प्रान्त के 200 क्लब में अधिक से अधिक नए सदस्यों को जोड़ने का दायित्व रहेगा । साथ ही सभी क्लब्स के साथ तालमेल बैठाकर अधिक से अधिक सेवा कार्यो के लिए प्रेरित किया जाएगा। 

क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी, लायन पदमचंद जैन, लायन शशिकांत वर्मा, लायन अतुल पाटनी, लायन आभा गांधी, लायन अशोक पंसारी सहित अन्य लायन सदस्यों ने इन नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रान्तपाल का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ