Ticker

6/recent/ticker-posts

राहत की खबर : अजमेर के जेएलएन अस्पताल में लगेंगे 6 ऑक्सीजन प्लांट

स्मार्ट सिटी, राज्य सरकार और डीआरडीओ से मिली है स्वीकृत

एक प्लांट का काम जारी, डीआरडीओ प्लांट में कल से होगी प्रक्रिया शुरू


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर अजमेर के लिए बड़ी राहत की खबर है। ऑक्सीजन की उपलब्धता बढाने के लिए शीघ्र ही जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में 5 नए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट तथा 20 किलोलीटर क्षमता का नया लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट शीघ्र स्थापित कर दिया जाएगा। इसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। एक प्लांट स्थापना के लिए डीआरडीओ ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को तुरन्त कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय तथा इसे जुड़े अन्य चिकित्सालयों की ऑक्सीजन आवश्यकता को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता के साथ कार्यवाही शुरू की जा रही है। चिकित्सालय में स्मार्ट सिटी योजना के तहत 175 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के 2 ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट शीघ्र तैयार कर दिए जाएंगे। इस कार्य पर 3 करोड़ रूपये की लागत आएगी। कार्यादेश जारी किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालय में 90 और 60 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता के 2 नए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट स्वीकृत किए गए है। इन पर करीब 1.5 करोड़ रूपये की लागत आएगी। इनका कार्य भी शुरू किया जाएगा। इसी तरह डीआरडीओ ने भी 200 सिलेण्डर प्रतिदिन क्षमता का एक नया प्लांट जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के लिए स्वीकृत किया है। इसके सिविल और इलेक्टि्रकल कार्य के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को कार्यादेश दिया गया है। एक-दो दिन में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

राजपुरोहित ने बताया कि इसके साथ ही चिकित्सालय में ऑक्सीजन मेनीफोल्ड के पास 20 के.एल. क्षमता का लिक्विड ऑक्सीजन स्टोरेज प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसका कार्य जारी है। इसमें बाहर से आने वाली लिक्विड ऑक्सीजन का स्टोरेज किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि यह सभी प्लांट शुरू हो जाने से चिकित्सालयों की ऑक्सीजन उपलब्धता में बड़ी राहत मिल सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ