Ticker

6/recent/ticker-posts

रघुवर सेवा समिति ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रघुवर सेवा समिति द्वारा भारत विकास परिषद अजयमेरू के कोरोना योद्धाओं का आज उनके भोजन वितरण करने वाले क्षेत्रों में जाकर सम्मान किया गया।

समिति के अध्यक्ष मनोज गर्ग ने बताया कि आज हम ऐसे वास्तविक योद्धाओं का सम्मान कर रहे है जिन्होंने अपनी परवाह नहीं कर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति व उसके परिवार को उनके घर जाकर सुबह और शाम भोजन  पहुंचाया है।

शाखा सचिव अनुपम गोयल ने बताया कि परिषद द्वारा गत 19 अप्रैल से कोरोना संक्रमित होम क्वारंटाइन परिवारों को निशुल्क भोजन व्यवस्था कि जा रही है जो आज 43 दिन तक निरंतर जारी है। परिषद द्वारा अभी तक तीस हजार से ज्यादा भोजन के पैकट वितरित किये जा चुके है ।

शाखा संरक्षक सतीश बंसल ने बताया कि परिषद के द्वारा किये गये कार्य से प्रभावित को कर रघुवर सेवा समिति के द्वारा परिषद के कार्यकर्ता जो कि इस सेवा कार्य मे अपनी सेवा दे रहे है उनका सम्मान किया गया । रघुवर सेवा समिति के पदाधिकारी मनोज गर्ग, लोकेश चौधरी, विकास चौधरी, अमित गोयल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को दुप्पटा एंव माला पहना कर सम्मानित किया गया । रघुवर सेवा समिति द्वारा इस बात कि भी प्रसंशा कि गई कि बिगड़े मौसम में भी पीड़ित परिवारों को दोनों समय घर पर भोजन पहुंचाने का कार्य परिषद कार्यकर्ताओं ने किया।

शाखा के अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) ने बताया कि परिषद द्वारा होम क्वारंटाइन लोगो को भोजन वितरण के साथ साथ जरूरत मंद परिवार को राशन सामग्री, गरीब खानाबदोश लोगो को भोजन पैकट, गौमाता की सेवा मे प्रतिदिन एक हजार चपाती, श्वानो को प्रतिदिन बीस किलो टोस, नोसर से लेकर पुष्कर घाटी तक बन्दरों के फल व ताजा सब्जी अर्पण की जा रही है ।

शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने बताया कि परिषद को इस पुनीत कार्य के लिए पूरे शहर से भामाशाह का सहयोग मिल रहा है जिससे इस नेक कार्य मे आज तक कोई कमी नही आई है सभी भामाशाह का बहुत बहुत आभार। परिषद द्वारा अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्था पंचशील स्थिति भारत विकास परिषद भवन मे की जा रही है। भोजन पैकट की मांग पूरे शहर से आ रही है परिषद द्वारा समय पर सभी जगह भोजन पैकट पहुचाया जा रहा है। 

रघुवर सेवा समिति द्वारा आज  सतीश बंसल, हनुमान गर्ग, अनुपम गोयल, अशोक टांक, हेमंत गुप्ता, मनोज मामनानी, अल्का गुप्ता, रचना गोयल, हेमंत अग्रवाल, रैलीश बंसल, प्रतीक मंगल, सुधीर गुप्ता, लोकेश चौधरी, सचिन सोनी, रवि कांत शर्मा, राजेन्द्र, प्रशांत, ललित शर्मा, भरत मेघवाल, राहुल जैन,संदीप दोषी, निखिल माथुर, ब्रिजेश माथुर, खगेश नारायण गौड़, अनुज माथुर, आजाद गर्ग, कान्हा राम वैष्णव, नरेश भाटिया, सुनील जी, लोकेश अग्रवाल, कान्हा बसीटा व सभी साथी कार्यकर्ता का सम्मान किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ