अजमेर (AJMER MUSKAN)। हिन्द सेवा दल द्वारा विश्वविख्यात महान कवि रवींद्रनाथ टैगौर की जयंती मनाई गई । प्रवक्ता राजेन्द्र गांधी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
दल के अध्यक्ष आर के महावर ने कहा कि राष्टगान जन गण मन के रचयिता, साहित्यकार, दार्शनिक, गुरुदेव के नाम से प्रसिद्ध टैगोर साब को नमन करते है एवम देश के प्रति उनके योगदान को याद करते है । राकेश आनन्दकर ने कहा कि रविन्द्रनाथ की देशभक्ति से ओतप्रोत कविताएं आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करती है । विनोद कांकाणी ने कहा कि गुरुदेव ने नोबेल पुरस्कार प्राप्त कर विश्व मे भारत के नाम का परचम फहराया । हमे गर्व है ।
0 टिप्पणियाँ