Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY NEWS : रेल सेवाएं रद्द/फेरों में कमी पढ़े यह खबर...

 फाइल फोटो

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1.  गाड़ी सं. 04801, जोधपुर-इंदौर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक।

2. गाड़ी सं. 04802, इंदौर-जोधपुर स्पेशल दिनांक 20.05.2021 से आगामी आदेश तक।

फेरों में कमी (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर बुधवार को संचालित होगी।

2. गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर स्पेशल दिनांक 23.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर रविवार को संचालित होगी।

3. गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर स्पेशल दिनांक 22.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर शनिवार को संचालित होगी।

4. गाड़ी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर स्पेशल दिनांक 20.05.2021 से आगामी आदेश तक सप्ताह में 2 दिन के स्थान पर गुरूवार को संचालित होगी।


गुजरात के तटीय क्षेत्र में साइक्लोन की चेतावनी के कारण  निम्नलिखित रेलसेवाएं रद्द रहेंगी-

रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)

1. गाड़ी सं. 09617, मदार जं-उदयपुर स्पेशल दिनांक 18.05.2021 व 19.05.2021 को।

2. गाड़ी सं. 09618, उदयपुर-मदार जं स्पेशल दिनांक 18.05.2021 व 19.05.2021 को।

3. गाड़ी सं. 09437, मेहसाना-आबू रोड स्पेशल दिनांक 18.05.2021 व 19.05.2021 को।

4. गाड़ी सं. 09438, आबू रोड-मेहसाना स्पेशल दिनांक 19.05.2021 व 20.05.2021 को।

5. गाड़ी सं. 09615, अजमेर-मारवाड़ स्पेशल दिनांक 18.05.2021 व 19.05.2021 को।

6. गाड़ी सं. 09616, मारवाड़-अजमेर स्पेशल दिनांक 19.05.2021 व 20.05.2021 को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ