लोकडाउन में रोजगार के अभाव में आर्थिक स्थिति खराब
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा भाईचारे के प्रतीक ईद के त्योहार के अवसर 15 जरूरतमंद परिवारों को राशन किट जिसमें आटे का कट्टा, चावल, चक्कर, दाल, तेल, मसाले एवं सेवइयां वितरित की गई ।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन रियाज़ अहमद मंसूरी व लायन अब्दुल फरीद के सहयोग से ऐसे 15 चयनित परिवारों को राशन किट प्रदान किये गए जो लोक डाउन की वजह से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे ।
क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि ईदी के मौके पर लायन अब्दुल वहीद बिलाल कुरैशी की ओर से आमजन को सेवइयां की मेवायुक्त खीर भी वितरित की गई । क्लब सचिव लायन अमितप्रभा शुक्ला ने बताया कि सेवा के 23 वे दिन भी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों एवम उनके परिजनों को 150 भोजन पैकेट वितरण किया गया। सभी को शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना कर ईद व अक्षय तृतीया की मुबारकबाद दी । इस मौके पर हाजी कुतुबुद्दीन, अब्दुल फरीद, बाबू घोसी, बिलाल कुरेशी, नईम सहित अन्य मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ