जेएलएन के शिशु रोग वार्ड में बनेगा 20 बैड का एनआईसीयू
18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए भी वार्ड चिन्हित
उपकरणों की खरीद के आदेश, जल्द मिलेंगे
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना महामारी संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही अजमेर जिला प्रशासन ने तीसरी लहर से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है। चिकित्सा विशेषज्ञों की राय के अनुसार तीसरी लहर से बच्चों को बचाने पर फोकस किया जाएगा। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में बच्चों के लिए 20 बैड का एनआईसीयू, 50 बैड का नया आईसीयू और 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नए वार्ड तैयार किए जाएंगे। इनके उपकरण भी शीघ्र अस्पताल को मिल जाएंगे।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय को तीसरी लहर से बचाव के लिए अभी से पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए अस्पताल में चिकित्सकीय जरूरतें तय कर काम तुरन्त शुरू किया जाएगा।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि कोविड मरीजों की अभी की संख्या तथा भविष्य में आने वाले मरीजों की भर्ती के मद्देनजर महाविद्यालय एवं चिकित्सालय प्रशासन, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के निर्देशानुसार तैयारी कर रहे हैं। चिकित्सालय में व्यस्क रोगियों के उपचार की पूर्ण व्यवस्था है। अब बच्चों के अधिक मरीज आने की संभावना के मद्देनजर शिशु रोग विभाग में 20 बैड का नया एनआईसीयू बनाया जा रहा है। शिशु रोग वार्ड में अधिकतर पलंग पर सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई शुरू की जाएगी। विभाग में 500 एलपीएम का ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट पहले ही स्थापित किया हुआ है।
उन्होंने बताया कि शिशु रोग रोग वार्ड में मरीजों की जरूरत के अनुसार नए वेंटीलेटर, इन्फ्यूजन पम्प, मॉनिटर तथा वार्मर के आदेश दिए जा चुके हैं। यह शीघ्र ही स्थापित किए जा सकेंगे। बच्चों के वार्ड में तथा चिकित्सालय में अन्यत्र 18 वर्ष से कम के मरीजों को भर्ती किए जाने के लिए वार्ड चिन्हित कर लिए गए हैं। उन्हें उपकरणों से सुसज्जित कर मरीजों की सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां 50 बैड का एक नया आईसीयू भी तैयार किया जा रहा है। इससे कोविड मरीजों को अधिक आईसीयू बैड उपलब्ध हो सकेंगे।
0 टिप्पणियाँ