Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना काल में निवास पर संक्रमण से बचाव की प्रार्थना करें


हवन यज्ञ करके कोरोना सकंम्रण से जीवो की सुरक्षा एवं बचाव की प्रार्थना निवास पर की

अजमेर (AJMER MUSKAN)। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर और सिख समुदाय के 9वें गुरू तेग बहादुर के प्रकाश पर्व के अवसर पर आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को अपने अपने निवास स्थान पर हवन यज्ञ करके कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रार्थना की गई। 

आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि पण्डित दिनेश शर्मा गुरू द्वारा उनके कार्यालय कोटडा परिसर में परिवार सहित हवन यज्ञ किया गया और आॅन लाईन हवन यज्ञ से कोरोना सक्रमण के बचाव की प्रार्थना संपन्न करवाई गई। आर्य समाज की प्रधाना 78 वर्षीय चन्द्रा देवनानी ने अपने निवास स्थान मदन निवास धान मण्डी दरगाह बाजार क्षेत्र में अपनी छोटी बहिन डॉ. सरला देवनानी के साथ हवन यज्ञ किया और कोरोना संक्रमण से बचाव की प्रार्थना की।

आर्य समाज के विधि सलाहकार एडवोकेट हितेष मंगलानी द्वारा अपने आशा गंज निवास पर हवन यज्ञ से प्रार्थना की,अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी ने पत्नी राधा विधानी एवं बच्चों के साथ मित्र नगर वैशाली नगर में हवन किया। पण्डित एवं कवि जागेश्वर निर्मल द्वारा अपने निवास पहाड गंज में परिवार के साथ किया गया।आर्य समाज के मंत्री चेतन मंगलानी एवं उप प्रधाना पुष्पा छतवानी ने दयानन्द मौहल्ला भगवान गंज क्षेत्र में अपने निवास पर हवन किया, निर्मला हून्दलानी द्वारा आशा गंज में हवन यज्ञ किया गया। शांति पाठ के पश्चात हवन प्रार्थना के कार्यक्रम का समापन किया गया। आर्य समाज के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि अपने निवास स्थान पर ही हवन यज्ञ आॅन लाईन करवाने हेतु पण्डित दिनेश शर्मा गुरू से सम्पर्क किया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ