Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस विभाग के कोरोना योद्धाओं की इम्युनिटी बढ़ाने की सेवा सराहनीय

दस हजार पुलिस कर्मी और अधिकारियों के लिए एसपी को दी काढ़े की दवा  


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल और सौरभ खण्डेलवाल के संयोजन में सोमवार को अजमेर के पुलिस अध्यीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा को जिला पुलिस कर्मी और अधिकारियों की इम्युनिटी पावर बढ़ाने हेतु केन्द्र सरकार के आयुष विभाग से ऐप्रूवड आयुष क्वाथ रोग प्रतिरोधक क्षमता सुधारने बढ़ाने वाले काढ़े की 2000 हजार बोतलें प्रदान की गई।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के काल में पुलिस विभाग के योद्धाओं की इम्युनिटी बढ़ाने की सेवा करने वाले श्री शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटेबुल ट्रस्ट के पदाधिकारी और श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारी साधुवाद के पात्र है। जगदीश चन्द शर्मा ने इम्युनिटी बढ़ाने की दवा समस्त थानो, यातायात कर्मियो और होम गार्डस के जवानो हेतु आज ही पहुंचाने के आदेश जारी किये। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के मुख्य संरक्षक कालीचरणदास खण्डेलवाल ने बताया कि प्रत्येक बोतल में 100 गोलियां है और प्रत्येक आदमी को दो गोली सुबह दो सांयकाल आधा कप गर्म पानी के साथ पांच दिन तक लेनी होगी। इस प्रकार कुल दस हजार लोगो के लिए काढ़े की दवा का वितरण किया गया। इस अवसर पर अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संरक्षक एवं श्री शिवचाणदास खण्डेलवाल मेमोरियल चेरीटुबुल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, सौरभ खण्डेलवाल, सागर मीणा, राजेन्द्र कुमार मूरजानी, लोकेश मिश्रा आदि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ