Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर के बी.के.कौल नगर, कोटड़ा एवं रामनगर में पानी की किल्लत से लोग परेशान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जन सेवा समिति के संगठन सचिव और आगरा गेट व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली ने बताया है कि बी.के.कौल नगर फायसागर न्यू होलीडे होटल के पीछे वार्ड संख्या 03 में चार दिनो के पश्चात भी पीने के पानी की आपर्ति नहीं की गई है। इस कारण यहा के निवासियों में रोष व्याप्त है। इसी प्रकार कोटड़ा वार्ड संख्या 2 निवासी भंवरलाल माली ने बताया कि सुन्दर नगर कोटड़ा में गन्दे पानी की आपत्रि की जाती हैं इस सम्बंध में सम्बंधितो को अनेक बार शिकायतो के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं किया गया है।

पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने बताया कि रामनगर, पुरानी विश्राम स्थली के सामने लक्ष्मी पैलेस के पास के क्षेत्र में भी पीने के पानी की समस्या बनी हुई है इस सम्बंध में भी अनेक बार  संबंधित अधिकारियों को शिकायत की जा गई,  पर इस समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है। 

जन सेवा समिति के महासचिव रमेश लालवानी, प्रथम प्रकाश संस्था के अध्यक्ष लोकेश मिश्रा, अजयमेरू सेवा समिति के अध्यक्ष किशोर विधानी, आगरा गेट व्यापारिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश तम्बोली, संरक्षक भागचन्द दौलतानी, भंवरलाल माली, गोविन्द लालवानी, लक्ष्मणदास दौलतानी, राधाकिशन दौलतानी सहित अन्य ने जिलाधीश अजमेर और स्मार्ट सिटी अजमेर के प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रकाश राजपुरोहित से अजमेर में पेयजल की आपर्ति सुचारू और उचित दबाव से करवाने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ