जोधपुर (AJMER MUSKAN)। प्राणी सेवा को समर्पित प्रथम पुलिया सीएचबी स्थित सिंधी समाज के सिंधु सेवा केंद्र में सिंधी भामाशाहों द्वारा आज शनिवार विनायक चतुर्थी पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर /मशीनें भेंट की गई । सिंधु सेवा केंद्र के राम तोलानी ने बताया कि कोरोना काल में इन दिनों में ऑक्सीजन की बेहद कमी को देखते हुए सिंधी समाज के भामाशाह, समाजसेवी आगे आ रहे हैं, इसी कड़ी में समाजसेवी भेरूमल टेकचंदानी परिवार, अशोक, किशोर पारवानी, अशोक खानचंदानी के सहयोग से मशीनें भेंट की गई।
गणेश पूजन के साथ किया उद्घाटन
समाजसेवी राम तोलानी, चतुरदास, अशोक पारवानी, विजय नारवानी, भरत आवतानी, अपली तोलानी, किशोर चंगुलानी, भरत पहलवानी, जय कृपलानी, योगेश चंगुलानी, मोहित केशवानी, दीपक, नरेश भेरवानी, प्रकाश सुखलानी, सुशील चेलानी, प्रदीप गोयल आदि द्वारा विधिवत भगवान गणेश का पूजन एवं मौली बांधकर मशीनों का उद्घाटन किया गया तथा जरूरतमंद मरीजों को निशुल्क दिया गया।
संत नामदेव ट्रस्ट अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, महेश खेतानी सहित कई पदाधिकारियों ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ