डाॅक्टर की परामर्श पर्ची और आधार कार्ड की फोटोकाॅपी से 5 दिन के लिए निशुल्क दी जाएगी आॅक्सीजन कंसन्ट्रेटर
निशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा से अब तक 23 सौ लोग हुए लाभांवित
क्वारेंटाइन व आइसोलेट लोगों को निशुल्क भोजन पैकेट बांटे
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने विधायक सेवा केंद्र के तहत पिछले करीब एक माह से दी जा रही सेवाओं में शनिवार को निशुल्क प्राण वायु सेवा भी शुरू कर दी गई है। इसमें उन कोरोना पीड़ितों को आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन निशुल्क दी जाएगी, जिन्हें अपने घर पर आॅक्सीजन की आवश्यकता होगी।
शनिवार को आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनें अपने निवास पर प्रदर्शित करते हुए देवनानी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पीड़ितों को आॅक्सीजन की सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। कई मरीजों को अस्पताल में जगह नहीं मिलने पर घर पर आॅक्सीजन देकर प्राण बचाए जा सकते हैं। इसी मानवीय पहलू को ध्यान में रखते हुए प्राण वायु की निशुल्क सेवा शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि जिस मरीज को आॅक्सीजन की आवश्यकता होगी, उसे संबंधित डाॅक्टर की परामर्श पर्ची और आधार कार्ड की फोटोकाॅपी के आधार पर आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर 5 दिन के लिए निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए संबंधित मरीज के परिजन से बतौर अमानत राशि 10 हजार रूपए जमा किए जाएंगे, जो कंसेंट्रेटर जमा कराने पर लौटा दिए जाएंगे। आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर 5 दिन में नहीं लौटाए जाने पर संबंधित व्यक्ति से प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क लिया जाएगा। इस मौके पर शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष डाॅ. प्रियशील हाड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम शर्मा, दाहरसेन मंडल अध्यक्ष व पार्षद दीपेंद्र लालवानी, सतीश बंसल, अरविंद पाराशर, अशोक मुद्गल आदि मौजूद रहे।
आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर के लिए इनसे करें संपर्क
देवनानी ने बताया कि आॅक्सीजन कंसेंट्रेटर आमजन को मुहैया कराने के लिए पार्टी के दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। जरूरतमंद व्यक्ति दाहरसेन मंडल के अध्यक्ष व पार्षद दीपेंद्र लालवानी 9929944141 और अरविंद पाराशर 94140-03346 से संपर्क कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ