अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा जरूरतमंदों को निःशुल्क ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
सेवा के इस कार्यक्रम का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया जहां भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय संस्कार मंत्री बलराज आचार्य और अजमेर महापौर ब्रजलता हाडा की उपस्थिति में किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संस्कार मंत्री बलराज आचार्य ने कहा कि भारत विकास परिषद सदैव मानव सेवा के लिए अग्रणी रहा है जिसमें अजमेर की युवा शाखा जो वर्तमान में अरावली शाखा के नाम से जानी जाती है नवाचारों के लिए प्रांत ही नहीं, अपितु राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखती है । जहां ऑक्सीमीटर को निःशुल्क उपलब्ध कराने की व्यवस्था शाखा द्वारा की गई है इससे शहर की जनता को लाभ प्राप्त होगा और कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगेगा ।
महापौर ब्रजलता हाडा ने कहा कि वर्तमान समय में बीमारी व्यक्ति के ऑक्सीजन लेवल को प्रभावित करती है ऐसे में ऑक्सीमीटर एकमात्र उपकरण है जिसकी सहायता से घर बैठे संक्रमित व्यक्ति अपनी मॉनिटरिंग कर सकता है, इसलिए ऑक्सीमीटर आज की महती आवश्यकता है । शाखा द्वारा इस प्रकार निःशुल्क उपलब्ध कराने से निश्चित रूप से इस विपत्ति काल में मानव सेवा का अभूतपूर्व प्रयास है।
कार्यक्रम के आरंभ में शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि शाखा द्वारा ऑक्सिमिटर की खरीद की गई है ,और बीमार व्यक्तियों को यह एक निश्चित अमानत राशि लेकर उपलब्ध कराया जा रहा है तथा वापस लौटाने पर पूरी अमानत राशि उन्हें लौटा दी जाएगी।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य है वर्तमान में चल रही कालाबाजारी और जमाखोरी पर अंकुश लगाना और अधिक मूल्य वसूलने वाले लोग सही और उचित दाम पर बेचना शुरू करें ।
सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि योजना के आरंभ करते ही आज पहले दिन शहर भर के लोगों ने संपर्क स्थापित किया, जिसमें पहले ही दिन 50 से अधिक परिवारों को यह सहायता पहुंचाई गई है।
इस व्यव्स्था का लाभ प्राप्त करने के लिए
संदीप गोयल 9352004484, रौनक सोगानी 9414379329, रितेश गर्ग 9829188083, अनुज गर्ग 9828268748, सुमित टाक 9829990009, लोकेश बंसल 9251515460 से संपर्क कर सकते है। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष रौनक सोगानी, सचिव रितेश गर्ग, अनुज गर्ग, राजकुमार भाटी, लोकेश बंसल, कुन्ज बिहारी बंसल उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ