Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : गंभीर कोरोना मरीज के साथ रहेगा सिर्फ एक परिजन

चिकित्सालय जारी करेगा पास, परिजन को रहना होगा क्वारेंटाइन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सहित शहर के तीनों अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की बेहतर देखभाल तथा भीड़ को कम करने के लिए नई व्यवस्था की गई है। चिकित्सालय में भर्ती गंभीर कोरोना मरीजों के साथ अब सिर्फ एक ही परिजन अटेंडेंट के रूप में रह सकेगा। यह परिजन भी मरीज के भर्ती रहने एवं उसके डिस्चार्ज होने के बाद भी 15 दिन तक होम क्वारेंटाइन रहेगा। ऎसा संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए किया जा रहा है।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि राज्य सरकार की नई गाईडलाईन की पालना में अब जहां तक संभव होगा, चिकित्सालय में भर्ती कोविड पोजीटिव मरीज के साथ कोई परिजन नही जाएगा। आवश्यकता होने पर चिकित्सालय प्रशासन गंभीर रोगियों के साथ सिर्फ एक ही व्यक्ति को अटेंडेंट के रूप में अनुमति देगा। चिकित्सालय प्रशासन उस परिजन को पास जारी करेगा एवं उसकी सूचना चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करवाई जाएगी। विभाग द्वारा सीक्यूएएस प्रणाली के माध्यम से परिजनों के मूवमेंट की निगरानी की जाएगी। परिजन को 15 दिन के लिए अपने परिवार को आईसोलेट कर होम क्वारेंटाइन करना अनिवार्य होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ