विश्व परिवार दिवस पर ऑनलाइन परिचर्चा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर पृथ्वीराज द्वारा विश्व परिवार दिवस पर ऑनलाइन परिचर्चा आयोजित की गई । कार्यक्रम संयोजक महिला सशक्तिकरण की प्रांतीय सभापति लायन आभा गांधी ने बताया कि परिचर्चा में विभिन्न क्लब्स के सदस्यों ने भाग लिया ।
लायंस क्लब शौर्य की लायन अमिता शर्मा ने कहा कि समाज मे परिवार एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करता है । लायन अंशु बंसल ने कहा कि परिवार एक दूसरे से प्यार, मोहब्बत, आपसी सहयोग एवम सामंजस्य के साथ जीवन जीना सिखाती है । लायन क्लब वेस्ट की लायन चेतना उपाध्याय ने कहा कि आधुनिक संस्कृति के बावजूद भी परिवार में एक दूसरे के प्रति समर्पण, भरोसा व आदर है । लायन सीमा पाठक ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना ने परिवार की अहमियत बता दी । आज परिजन एक दूसरे की मदद कर कोरोना का डट कर मुकाबला कर रहे है ।
लायंस क्लब अजमेर की लायन नीता भटनागर ने कहा कि अनुशासन, पोषण व समझ ही परिवार की नींव है । लायंस क्लब पृथ्वीराज की लायन रीना बोहरा ने कहा कि सच्चा परिवार बिना भय के एक व्यवस्था के अनुरूप आदर व सम्मान के साथ कहलाता है । अंत मे बेटी बचाओ की प्रांतीय सभापति लायन प्रभा गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ