Ticker

6/recent/ticker-posts

इंसानियत से बढ़ कर कोई धर्म नहीं - मंसूरी


मुस्कराहट के साथ मरीजो की हरसंभव सेवा


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायन्स क्लब अजमेर वेस्ट के सदस्य,आल इंडिया मंसुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष लायन रियाज़ अहमद मंसुरी ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में बुधवार को कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों एवम उनके परिजनों को 150 भोजन पैकेट वितरण करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में इंसानियत का पैगाम लोगो तक पहुचा रहे है। दूर दराज से आये मरीजो को यहाँ अपनत्व की भावना जगाना आज की खास जरूरत है । ताकि वे अवसाद में न आये । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम मुस्कराहट के साथ सेवा के तहत जब देश कोरोना की दूसरी लहर अपना विकराल रूप दिखा रही हो । ऐसे समय में क्लब के सदस्य अपनी टीम के साथ लोगो की सेवा में लगातार लगे हुए है । क्लब अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीज हो या उनके परिजनो को भोजन पहुंचाना हो,  ऑक्सीजन की व्यवस्था करानी हो,या किसी को वाहन से हॉस्पिटल भिजवाना हो, किसी मरीज़ का उपचार करवाना हो दवाइयां ला कर देनी हो, कोरोटाइन किए गए लोगो को जरूरत की चीज पहुंचानी हो व कई जरूरी सेवाए देने की हो टीम की तरफ से हर सम्भव कोशिश जारी है । इस कार्य मे लायन रियाज़ अहमद मंसुरी के साथ लायन अब्दुल फ़रीद, क्लब  सचिव अमितप्रभा शुक्ला, प्रदीप बंसल, एडवोकेट एस के गोयल, लायन नवरत्न सोनी, डॉ. इमाम शेख, हाशिम अली, कुतुबुद्दीन शेख, रमेश सहित अन्य लायन साथी भी बराबर साथ दे कर मानवता का धर्म निभा रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ