Ticker

6/recent/ticker-posts

राहत की खबर : खाली होने लगा पंचशील सीएचसी अजमेर का कोविड सेंटर

पंचशील में अब सिर्फ 11 मरीज भर्ती, सभी की स्थिति में सुधार

अजमेर (AJMER MUSKAN)। पिछले करीब एक महीने से कोरोना मरीजों की देखभाल में जुटे पंचशील सीएचसी डेडीकेटेड कोविड अस्पताल से जुड़ी अच्छी खबर है। अस्पताल के कोरोना बैड अब खाली होने लगे हैं। बुधवार को वार्ड में सिर्फ 11 मरीज भर्ती थे। इन्हें भी जल्द छुट्टी दे दी जाएगी।

पंचशील सीएचसी के प्रभारी एवं अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. संपत सिंह जोधा ने बताया कि पिछले माह शुरूआत के बाद से ही पंचशील अस्पताल मरीजों की बढ़ती संख्या का दबाव झेल रहा था। चिकित्सालय का स्टाफ लगातार 24 घंटे कोविड के गंभीर मरीजों की सेवा में जुटा रहा। चिकित्सालय में जिले के विभिन्न हिस्सों से चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया गया। यहां रिकॉर्ड समय में ऑक्सीजन की लाइन और बैड लगाकर उपचार शुरू किया गया।

उन्होंने बताया कि लगातार प्रयासों से कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद पंचशील सीएचसी पर भी दबाव कम हुआ है। अब यहां सिर्फ 11 मरीज भर्ती है। बुधवार शाम तक कोई भी नया मरीज भर्ती नहीं हुआ है।

जज्बे से जीत की दो कहानियां


वैशाली नग की रहने वाली पुष्पा (64) को गंभीर स्थितियों में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनके 50 प्रतिशत फेफड़े डैमेज थे। साथ ही डायबटीज भी लगातार बढ़ रही थी। चिकित्सालय में दवा, स्टेट्रॉयड, इंसुलीन थैरेपी, चेस्ट फिजियोथैरपी और गहन आब्जर्वेशन के बाद आखिर पुष्पा ने कोरोना को हरा दिया। उन्हें बुधवार को छुट्टी दे दी गई।


इसी तरह योगेश अग्रवाल (43) भी क्रिटीकल स्थिति में कम ऑक्सीजन लेबल और ज्यादा रेस्पिरेटरी रेट के साथ अस्पताल  में भर्ती हुए थे। सिर्फ कुछ मिनटों की नींद, स्ट्रेस और खराब स्वास्थ्य से जुझ रहे योगेश ने कोरोना से हार नहीं मानी। चिकित्सकों ने कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार उपचार किया आज योगेश को छुट्टी दे दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ