अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा नवनिर्वाचित प्रान्तपाल एवं उपप्रान्तपाल प्रथम व द्वितीय का सम्मान समारोह शनिवार को शाम 7.15 बजे जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा ।
प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि लॉयन्सटिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल, विजयनगर, उपप्रान्तपाल प्रथम लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा, उपप्रान्तपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर को चुने जाने पर क्लब द्वारा सम्मानित किया जाएगा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन डॉ. कमलेश ईनाणी करेंगे । समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा, आबू रोड एवम विशिष्ट अतिथि पूर्व मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अरविंद चतुर, उदयपुर होंगे ।
0 टिप्पणियाँ