Ticker

6/recent/ticker-posts

भर्ती किए जा रहे है नए मरीज स्वस्थ होकर घर भी जा रहे है मरीज : डॉ. अनिल जैन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
जिला मुख्यालय पर स्थित तीनों चिकित्सालयों से पुराने कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा रहे है साथ ही नए मरीजों को भी चिकित्सालयों में भर्ती कर ऑक्सीजन एवं अन्य उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जेएलएन चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. अनिल जैन ने बताया कि कोरोना महामारी से प्रभावित मरीजों का जेएलएन चिकित्सालय, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील तथा राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय आदर्श नगर में उपचार किया जा रह है। मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा रहा है। इसके साथ-साथ नए मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया भी चल रही है। इन मरीजों को आवश्यक दवाएं एवं ऑक्सीजन उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जेएलएन चिकित्सालय में 589, राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय में 35 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 39 कोविड मरीज भर्ती है। शुक्रवार को जेएलएन चिकित्सालय में 63, सैटेलाईट चिकित्सालय में 4 तथा पंचशील अरबन सीएचसी में 17 नए मरीज भर्ती किए गए। इन चिकित्सालयों की कोविड ओपीडी में प्रतिदिन कोरोना व आईएलआई मरीजों का उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को तीनों चिकित्सालयों में 450 व्यक्तियों को कोविड ओपीडी में आवश्यक उपचार के लिए परामर्श प्रदान किया गया। इन चिकित्सालयों में पोस्ट कोविड रोगियों का उपचार भी सुनिश्चित किया जा रहा है।  चिकित्सालय के डे केयर सेंटर पर 28 मरीज प्रति दिन आ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ