Ticker

6/recent/ticker-posts

पेयजल की किल्लत, जनता के धैर्य की परीक्षा ना ले प्रशासन : देवनानी

विधायक देवनानी ने जिला कलेक्टर से की मुलाकात, शहर में व्याप्त पेयजल किल्लत से कराया अवगत
अनेक क्षेत्रों में 72 से 96 घंटे अंतराल से हो रही है पानी की सप्लाई


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी ने पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए सोमवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात कर कहा कि आमजन के धैर्य की परीक्षा नहीं ली जाए।

देवनानी ने कहा कि अनेक क्षेत्रों में आज भी 72 से 96 घंटे के अंतराल से पानी की सप्लाई हो रही है। एक तरफ जनता कोरोना महामारी से परेशान है, तो दूसरी ओर पानी की किल्लत से लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जहां हम लोगों को घरों मेें ही रहने और बाहर नहीं निकलने की हिदायतें दे रहे हैं, वहीं लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि तीन-चार दिन में एक बार पानी की सप्लाई होती है, इसमें भी अनेक क्षेत्रों में पानी इतनी धीमी गति से आता है कि लोगों की पूर्ति नहीं हो पाती है। इससे महामारी से दुखी जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसलिए प्रशासन को जनता के धैर्य की परीक्षा लेने की बजाय पेयजल सप्लाई व्यवस्था में तुरंत प्रभाव से सुधार कराना चाहिए। उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर के अधीन फाॅयसागर रोड पर माली मौहल्ला, रेगर मौहल्ला, नृसिंहपुरा, हनुमान नगर, संत कंवरराम काॅलोनी, रामनगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य व विस्तार सहित विभिन्न काॅलोनियों व वार्डों में पानी सप्लाई का कोई समय निश्चित नहीं है।

उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया कि वे तत्काल जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाकर उन्हें प्रत्येक जोन में 48 घंटे की अवधि में पूरे प्रेशर से पानी की सप्लाई निर्धारित करने के लिए निर्देशित करें, ताकि सभी क्षेत्रों को समान रूप से पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेज

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ