Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के व्यापारियों द्वारा जरूरतमन्दों को पहुंचाई जा रही है रसद सामग्री

कालीचरणदास खण्डेलवाल, अशोक दुल्हानी मामा व महेन्द्र बंसल के संयोजन में


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरत मन्द परिवार के लोगों को बिना किसी जात-पात के भेदभाव के श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के पदाधिकारोयों द्वारा उनके निवास स्थान पर सामग्री पंहुचाकर सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

सदर बाजार  मौहल्ला के महासचिव और महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी मामा से मोबाईल 9602727041 पर सम्पर्क करके सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।महासंध के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्तार धसेटी बाजार के अध्यक्ष महेन्द्र बंसल के नेतृत्व में भी जरूरतमंन्द लोगो को रसद सामग्री प्रदान की जा रही है।उल्लेखनीय है कि महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा उपाध्यक्ष और सदर बाजार के महासचिव अषोक दुल्हानी मामा के नेतृत्व में लाॅक डाउन की अवधि में कोरोना संक्रमण के काल में अपनी जान की परवाह किये बिना अहाता मौहलला खारी कुई व्यापारिक संध और सदर बाजार के पदाधिकारियों द्वारा 8 मई से निरन्तर रूप से जरूरत मन्द लोगो को रसद सामग्री उनके निवास स्थान पर पहुंचाकर सहयोग किया जा रहा है। 

उपरोकत सेवाओं में अशोक दुल्हानी मामा, जय बच्चानी, राॅकी जैनानी, गोविन्द वतानी, हरीश गुरनानी, लक्ष्मणदास कोरानी, नरेश अगनानी, विष्णु गजवानी, झामनदास सहित अन्य द्वारा सेवाऐ प्रदान की जा रही है।

महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि इसी प्रकार वैष्य समाज के जरूरतमंद लोगो के लिए महासंघ के मुख्य संरक्षक और शिवचरणदास खण्डेलवाल मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष कालीचरणदास खण्डेलवाल, नरेन्द्र कुमार खण्डेलवाल, सौरभ खण्डेलवाल, माधव खण्डेलवाल, केशव खण्डेलवाल, सावित्री देवी खण्डेलवाल आदि द्वारा जरूरतमंद खण्डेलवाल परिवार के लोगो को उनके निवास पर रसद सामग्री पहुँचाने की कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ