Ticker

6/recent/ticker-posts

51 जरूरतमंद विधवा महिलाओं को वितरित कि रसद सामग्री


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से जुड़े व्यापारिक संगठन नागफणी व्यापारिक ऐसोसिएशन और अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को 51 विधवा महिलाओं को रसद सामग्री का वितरण किया गया। 

नागफणी व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल बंजारा ने बताया कि श्री अजमेर व्यापाकि महासंध के महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह और कोषाध्यक्ष नीरज मेंधवंशी के कर कमलो से रसद सामग्री का वितरण किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नीरज मेंधवशी ने कहा कि सबका दायित्व है कि वर्तमान कोरोना संक्रमण के मानव के उपर आये हुए संकट के काल में हम सबका दायित्व है कि जो लोग अपनी जान और अपने परिवार के लोगो की जान एवं उनके भविष्य की परवाह किये बिना हामरी सेवाऐ कर रहे है हम सबको उनकी निरन्तर हौसला अफजाई करते रहना ही सच्ची मानवता है। अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह ने बताया कि कोरोना योद्धाओं का अपने क्षेत्र में आने पर अभिनन्दन करे। 

इस अवसर पर महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी, अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह, नागफणी व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल बंजारा, दशरथ सेन, राजेश पटेल आदि ने सेवाऐ प्रदान की। नागफणी व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैयालाल बंजारा और नीरज मेंधवंशी ने रमेश लालवानी और नितिन सिंह का क्षेत्र में आकर सेवाऐ प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया और माल्यार्पण कर और शाॅल पहनाकर अभिनन्दन भी किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ