Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न

सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य


अजमेर (अजमेर मुस्कान) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 का चौथा वार्षिक अधिवेशन “ गूंज”  रविवार को सम्पन्न हुआ । प्रांतीय सचिव लायन श्याम नागौरी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर ने करते हुए किये गए सेवा कार्यो एवम भावी योजना सदन के समक्ष रखी । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विनोद खन्ना, नई दिल्ली एवम विशिष्ट अतिथि लायन कमलेश जैन, इंदौर थे । प्रान्त के गौरव इंटरनेशनल डायरेक्टर (ई) लायन वी के लाडिया, उदयपुर एवम मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा, आबू रोड,  उप प्रान्तपाल प्रथम लायन सुधीर गोयल, विजयनगर थे । सम्मेलन में लायन विभूतियों के विचारों एवं मार्गदर्शन से प्रान्त के 6 हज़ार से अधिक सदस्य लाभान्वित हुए ।   प्रांतीय सचिव हेडक्वार्टर लायन जितेंद सिसोदिया ने मंच व्यवस्था सँभाली । अतिथियों ने मेलविन जोन्स की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । ध्वज वंदना लायन पूजा गिरिया, जोधपुर ने की । 

सत्र 2021-22 के लिए प्रान्तपाल, उपप्रान्तपाल प्रथम एवम द्वितीय के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई जिसमे लायन सुधीर गोयल , विजयनगर,प्रान्तपाल, लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा उप प्रान्तपाल प्रथम , लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर प्रान्तपाल द्वितीय के लिए चुने गए । पूर्व मल्टीपल कौंसिल चैयरमैन लायन अरविंद चतुर, उदयपुर, पूर्व प्रान्तपाल लायन सुरेश गोयल, बालोतरा, डॉ डी एस चौधरी, लायन आर एल कुनावत, लायन बी एल चोपड़ा, लायन पूर्णिमा खंडेलवाल, कोटा, लायन सुशीला बोहरा, जोधपुर, जस्टिस पाना चंद जैन, जयपुर ने भी सदन को संबोधित किया एवम नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दी । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ