Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रांतीय अधिवेशन में बेनर प्रस्तुति में संभाग 9 अव्वल


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के उदयपुर में आयोजित प्रांतीय चतुर्थ वार्षिक अधिवेशन गूंज में संभाग 9 का बेनर प्रस्तुति में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार एमजेएफ़ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय नारा मुस्कराहट के साथ सम्पन्न अधिवेशन में लायंस क्लब अजमेर, आस्था, पृथ्वीराज, वेस्ट, शौर्य, उमंग, सिटी, नारीशक्ति, किशनगढ़ क्लासिक क्लब ने संभागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी के नेतृत्व में शानदार बेनर प्रस्तुति दी । 

जिसमे सदस्यों ने संगीत की मधुर ध्वनि के साथ रंग बिरंगे परिधानों के साथ अपने अपने क्लब के ऑनलाइन बेनर प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया । निर्णायक मंडल द्वारा कुल सत्रह संभाग में से सम्भाग 9 की प्रस्तुति सर्वश्रेष्ठ घोषित की गई ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ