Ticker

6/recent/ticker-posts

आदि शंकराचार्य ने विश्व में अद्वैत वेदान्त का प्रचार प्रसार किया : माता गीता ज्योति


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में साध्वी माता गीता ज्योति के वेदान्त पर और श्रीमद्वभागवद्वगीता पर आधारित सत्संग प्रवचनो के अन्तर्गत संत साध्वी माता गीता ज्योति ने कहा कि अद्वैत वेदान्त के मठाधीश आदिगुरू शंकराचार्य ने आजीवन वेदान्त का प्रचार और प्रसार किया। आदि गुरू शंकराचार्य जयंती के अवसर पर   सोमवार को सत्संग प्रवचनो में व्यक्त किये। 

माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम के उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिन्धी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि आश्रम में संत साध्वी माता गीता ज्योति के वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचन एवं अद्वैत वेदान्त मठ के अन्तिम मठाधीश आदगुरूशंराचार्य के जीवन चरित्र के सम्बंध में कथा और उनके जीवन के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।श्रीमद भागवद्व-गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन एवं भजनो के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गुरू ग्रंथ साहिब में नित नेम, आसा-की-वार, सुखमनी पाठ, माता ज्ञान ज्योति की आरती पूजन कार्यक्रम हुआ। पल्लव प्रार्थना, प्रसाद वितरण एवं आरती के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ