जोधपुर (AJMER MUSKAN)। संत नामदेव ट्रस्ट, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत तथा सिंधु सेवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में स्व.पुरषोतम होतचन्दानी और स्व.भगवानदास कलवानी की स्मृति में सामुहिक रूप से अस्थियों का विसर्जन संभवतः अगले माह पुष्कर/ हरिद्वार में किया जाएगा।
ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी ने बताया कि पिछले दिनों कोरोना की दूसरी लहर की वजह से कई परिवारों में अस्थियां विसर्जन करने से वंचित रह गए थे उन्हीं परिवार के कुछ परिजनों के साथ विसर्जन पुष्कर /हरिद्वार में ब्राह्मणों की देखरेख में किया जाएगा। ट्रस्ट व सेण्ट्रल पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मण खेतानी, राम तोलानी अनुसार भामाशाह पीताम्बर होतचन्दानी, हेमन्त कलवानी के सहयोग से शहर के विभिन्न स्वर्गाश्रमों, वृद्धाश्रमों में रखी हुई अज्ञात अस्थियां भी प्रवाहित की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ