जयपुर (AJMER MUSKAN)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने गंभीर रूप से कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए काम आने वाली कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की कीमत 16 हजार से घटाकर 10 हजार करने के निर्देश दिए हैं।
चिकित्सा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश के निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के लिए प्लाज्मा थैरपी (200ml.) की अधिकतम दर 16 हजार 500 रुपए निर्धारित की गई थी। उन्होंने कहा कि दर में आंशिक संशोधन करते हुए एक यूनिट कॉन्वलसेंट प्लाज्मा (200ml.) की दर 10 हजार रुपए निर्धारित की गई है।
0 टिप्पणियाँ