Ticker

6/recent/ticker-posts

इन्दिरा रसोई : जिले में 47 हजार को मिला निःशुल्क भोजन


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी है गरीबों को राहत


अजमेर (AJMER MUSKAN)। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौराब गरीब लोगों को इंदिरा रसोई में निःशुल्क भोजन की व्यवस्था वरदान साबित हो रही है। जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान 47 हजार से ज्यादा व्यक्ति योजना का लाभ ले चुके हैं।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इन्दिरा रसोई योजना जिले के सभी नगरीय निकायों में संचालित हो रही है। लॉकडाउन से पूर्व यहां 8 रूपए के न्यूनतम शुल्क में आमजन को भोजन उपलब्ध करवाया जाता था। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित कर कई प्रकार के प्रतिबन्ध लगाए गए थे। इस दौरान जरूरतमन्त व्यक्तियों को भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार द्वारा इसे निःशुल्क करने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने बताया कि इन्दिरा रसोई योजना के अन्तर्गत जरूरतमन्द व्यक्तियों को घर जैसा पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन दोनों समय उपलब्ध करवाया जाता हैै। रसोई स्थलों तथा उनके एक्सटेंशन काउंटरों में टेबल कुर्सी पर बैठाकर भोजन कराया जाता है। भोजन को ताजा उपलब्ध करवाने के लिए मौके पर ही बनाकर गरमागरम परोसा जाता है। भोजन में प्रति थाली 5 चपाती, दाल, सब्जी एवं अचार दिया जाता है। यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल की भी पूरी पालना की जा रही है। सैनेटाइजर, मास्क एवं सोशियल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए भोजन की प्रक्रिया संपादित होती है। रसोई स्थलों पर नियमित तौर पर सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जाता है।

उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने मेें भामाशाहों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया गया। अजमेर जिले में अब तक 47 हजार 60 व्यक्तियों ने इस योजना का लाभ उठाया है। अजमेर में 26898, ब्यावर में 6025, किशनगढ़ में 4844, केकड़ी में 189, नसीराबाद में 3803, पुष्कर में 1287, सरवाड़ में 853 तथा बिजयनगर में 3134 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ