अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोरा गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिले में इंसीडेंट कमाण्डर्स नियुक्त किए गए है। इनके द्वारा गुरूवार को क्षेत्र में कार्यवाही कर कोरोना गाईडलाइन की पालना करवाई गई।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में उपखण्ड अधिकारियों को इंसीडेंट कमाण्डर के रूप में नियुक्त किया गया है। अजमेर शहर के लिए 9 अधिकारियों को इंसीडेंट कमाण्डर्स बनाया गया है। इनके द्वारा कोरोना गाईडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। इनके दलों के द्वारा गाईडलाइन का उल्लघंन करने वालों को समझाइश करने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूला जा रहा है। चालान बनाकर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही, मास्क नहीं पहनने, सोशियल डिस्टेंसिंग नहीं अपनाने तथा कोरोना गाईडलाइन का उल्लघंन करने पर की जा रही है। कोरोना गाइडलाईन की पालना नहीं करने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सीज करने का अधिकार इंसीडेंट कमाण्डर्स को है।
उन्होंने बताया कि गुरूवार को 12 व्यक्तियों पर कार्यवाही करते हुए 3 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया। जिला रसद अधिकारी अंकित पचार के दल ने 6 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 2 हजार 400 रूपए के चालान बनाए। नगर निगम उपायुक्त तारामती वैष्णव के दल ने 6 व्यक्तियों पर कार्यवाही की। इन व्यक्तियों से 600 रूपए की वसूली हुई।
0 टिप्पणियाँ