लोगों ने देवनानी से की शिकायत
जलदाय विभाग बेसहारा, सुनवाई करने वाला कोई नहीं
एक तरफ कोरोना का डर तो दूसरी तरफ गंदे पानी से बीमारियां फैलने का खतरा
अजमेर (AJMER MUSKAN)। एक तरफ जलदाय विभाग शहर में समय पर जलापूर्ति नहीं कर पा रहा है, तो दूसरी ओर जहां आपूर्ति हो रही है, वहां नलों में कीड़ेयुक्त गंदा पानी आ रहा है। शिवसागर काॅलोनी, फाॅयसागर रोड के निवासी कीड़ेयुक्त पानी बोतल में भरकर पूर्व शिक्षा मंत्री व विधायक अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी के निवास पर पहुंचे। लोगों ने उन्हें गंदे पानी की बोतलेें दिखाते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है, ऐसे में गंदे पानी से बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
आमजन की व्यथा सुनने के बाद देवनानी ने जलदाय विभाग के एक्सईन को फोन किया तो जवाब मिला कि उनका प्रमोशन हो गया है और वे अपने साथी को चार्ज देकर रिलीव हो गए हैं। इसके बाद देवनानी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात की, लेकिन उन्हें कहीं से भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। इससे जाहिर होता है कि जलदाय विभाग बेसहारा हो गया है और आमजन की सुनवाई करने वाला कोई नहीं है।
देवनानी ने इस बारे में जिला कलेक्टर से मुलाकात के दौरान शिकायत की है। उन्होंने कहा कि अजमेर की जनता पहले ही कोरोना महामारी से जूझ रही है। ऐसे में जलदाय विभाग लोगों को और ज्यादा बीमार करने पर तुला हुआ है। गंदे और कीड़ेयुक्त पानी की आपूर्ति होने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे लोगों में बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि यही नहीं, अनेक क्षेत्रों में ना तो समय पर पानी की आपूर्ति की जा रही है और ही आपूर्ति के समय पूरे प्रेशर से पानी दिया जा रहा है। कहीं-कहीं तो बहुत ज्यादा लम्बे अंतराल से पानी की सप्लाई की जा रही है, जिससे जनता के सामने पेयजल के लिए किल्लत हो गई है।
0 टिप्पणियाँ