Ticker

6/recent/ticker-posts

आईसीएमआर की नई एडवाइजरी : कोरोना रोगियों को स्वस्थ होने पर पुनः टेस्ट की जरूरत नहीं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोरोना सैम्पलिंग और उपचार के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। अजमेर जिले में भी नई एडवाइजरी के अनुसार सैम्पलिंग और उपचार किया जाएगा।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि आईसीएमआर ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान सैंपलिंग एवं उपचार के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत एक बार आरटीपीसीआर टेस्ट में पॉजीटिव पाए गए रोगियों के स्वस्थ होने पर पुनः टेस्ट करवाने की आवश्यकता नहीं है। जो आरटीपीसीआर पॉजीटिव रोगी अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें भी डिस्चार्ज से पूर्व पुनः टेस्ट करवाने की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया कि नई एडवाइजरी के अनुसार कोविड-19 केसेज की वर्तमान स्थिति के दौरान जिन रोगियों में बुखार, खांसी के साथ, सिर दर्द, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ, बदन दर्द, स्वाद व खूशबु की क्षमता खोना, थकान व दस्त के लक्षण पाए गए उन सभी को कोविङ संदिग्ध रोगी माना जाएगा। जब तक की उनमें कोई अन्य रोग की पुष्टि ना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ