Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना काल में अपने निवास पर संक्रमण से बचाव की हवन यज्ञ करके प्रार्थना करें : गौड़


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
विश्व में बढ़ते कोरोना के कारण श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के सलाहकार और अहाता मौहल्ला खारी खुई व्यापारिक संघ के उपाध्यक्ष कमलेश हेमनानी ने अपने अजय नगर भोलेश्वर काॅलोनी में अपनी कोठी निवास पर हवन यज्ञ करके विश्व से कारोना के संक्रमण की समाप्ति की प्रार्थना की गई साथ ही कोरोना से मृतको को श्रद्धान्जलि भी अर्पित की गई। 

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव और आर्य समाज संस्था सदर बाजार मूंदड़ी मौहल्ला के संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने बताया कि हवन यज्ञ पंडित हेमन्त गौड़ द्वारा सम्पन्न करवाया गया। 

इस अवसर पर प्रार्थना करके और हवन यज्ञ में सामग्री की आहूति प्रदान करते करके कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रार्थना की गई।इस अवसर पर कमलेश हेमनानी, दीपिका, धर्मेन्द्र, दीक्षा, नन्दकुमार, सोनिया, राजकुमार, निशा, विशाल, मधु हेमनानी आदि ने हवन यज्ञ में सम्मलित होकर प्राथ्रना की। आर्य समाज के मंत्री चेतन मंगलानी एवं उप प्रधाना पुष्पा छतवानी ने दयानन्द मौहल्ला भगवान गंज क्षेत्र में अपने निवास पर हवन यज्ञ नियमित रूप से किया जाने वाला सम्मपन्न किया। शान्ति पाठ के पश्चात हवन प्रार्थना के कार्यक्रम का समापन किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ