Ticker

6/recent/ticker-posts

अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर को जन्मदिन की व्यापारिक महासंघ ने दी शुभकामनाएं


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ से सम्बंधित नागफनी व्यापारिक ऐसोसिएशन और अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के पदाधिकारियों ने शनिवार को नागफणी व्यापारिक ऐसोसिएशन के अध्यक्ष कन्हैया लाल बंजारा और अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के कोषाध्यक्ष नीरज मेंधवंशी के नेतृत्व में अलवर गेट पुलिस थाने पर तैनात थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर का थाने में ही केक काटकर, बुके प्रदान कर, माल्यार्पण कर ओर शाॅल पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की।

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक दुल्हानी माम, महेन्द्र बंसल, अशोक मुदगल, महासचिव रमेश लालवानी, देवकिशन आडवानी, हरीश वतवानी, हरीश अगनानी, किशोर टेकवानी, कम्मू भाई, रवि आडवानी, श्रीचन्द रामानी, सलीम बेग, सोनू भाई, मोहन भाई,गजेन्द्र बागडी,राजेश कुमार,मुकेश चावला,राशिद भाई,दिनेश बंजारा, राकेश सेन, दीपक राठौड, विकास भाई, ओम प्रकाश, सुरेश नवाल, शाहबाज, सदरूद्दीन कुरेशी सहित अन्य ने अलवर गेट थाने की प्रभारी अधिकारी सुनीता गुर्जर को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ