तम्बाकू का सेवन करना कैंसर रोग को निमंत्रण देना है : नितिन सिंह
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अन्तराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के संगठन सचिव और अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संस्था के महासचिव नितिन सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गुटका और तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसा भयानक रोग होता है। इसलिए तम्बाकू का सेवन नही करना चाहिये।
श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी की अध्यक्षता में तम्बाकू की वस्तुओ और गुटको की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर रमेश लालवानी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस को समपूर्ण विश्व में जनजाग्रति हेतु मनाया जाता है। इस दिवस पर तम्बाकू के दुष्प्रभावो से जनजाग्रति हेतु ही यह दिवस मनाया जाता है। उल्लेखनीय हे कि वर्तमान में पुरूषो के साथ साथ महिलाओं और बच्चों द्वारा भी तम्बाकू का सेवन किया जाता है जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे कैंसर जैसा गम्भीर रोग होता हैं। इस अवसर पर हुकमचन्द यादव, नीरज मेधवंशी, नितिन सिंह, कन्हैया लाल बंजारा, दशरथ सेन, रमेश लालवानी, राजेश पटेल, दशरथ सेन, आदि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ