Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर डिस्कॉम की अच्छी पहल, पंचशील सीएचसी को तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर किये भेंट


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने पंचशील स्थित सीएचसी को तीन ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर भेंट किए। कंसन्ट्रेटर की मदद से अस्पताल के सामान्य बैड को ऑक्सीजन बैड में परिवर्तित किया जाएगा।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन बेड की अधिक आवश्यकता पड रही है। इसके लिए अजमेर डिस्कॉम ने भी अपने सामाजिक सरोकारों के तहत पंचशील स्थित सीएचसी को तीन ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेंट किए हैं। इन कंसन्ट्रेटर के माध्यम से सामान्य बेड को ऑक्सीजन बेड में परिवर्तित किया जा सकेगा। यह ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर हवा से प्रति मिनट 5 से 10 लीटर ऑक्सीजन बनाएगा, इसका मरीज सीधे उपयोग कर सकेंगे। ये कंसन्ट्रेटर कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए राहत का काम करेगा। डिस्कॉम की ओर से शीघ्र ही 5 और ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व रेग्यूलेटर पंचशील डिसपेंसरी को दिए जाएंगे।

भाटी ने बताया कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से कोरोना के केस दिन प्रतिदिन अब कम होने लगे है। अजमेर डिस्कॉम अपने क्षेत्राधीन सभी अस्पतालों, कोविड सेंटरों एवं ऑक्सीजन प्लांटों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर तकनीकी निदेशक के.एस. सिसोदिया, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. एस.एस. जोधा, डॉ. विकास सक्सेना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ