अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर के वरिष्ठ सदस्य लायन रामकिशोर गर्ग को वर्ष 2021-22 के लिए उपप्रान्तपाल द्वितीय के लिए निर्वाचित किये जाने पर क्लब सदस्यों ने खुशी जाहिर की है । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी, उदयपुर की अध्यक्षता में आयोजित चतुर्थ प्रांतीय वार्षिक अधिवेशन गूँज में मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन विनोद खन्ना, नई दिल्ली एवम विशिष्ट अतिथि लायन कमलेश जैन, इंदौर थे । प्रान्त के गौरव इंटरनेशनल डायरेक्टर (ई) लायन वी के लाडिया, उदयपुर एवम मल्टीपल कॉउन्सिल चैयरमैन लायन अविनाश शर्मा भी मंचासीन थे । सत्र 2021-22 के लिए प्रान्तपाल, उपप्रान्तपाल प्रथम एवम द्वितीय के लिए ऑनलाइन वोटिंग हुई जिसमे चुनाव अधिकारी पूर्व प्रान्तपाल डॉ. डी एस चौधरी ने लायन सुधीर गोयल, विजयनगर, प्रथम उपप्रान्तपाल लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा एवम द्वितीय उपप्रान्तपाल लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर को निर्वाचित घोषित किया । लायन रामकिशोर गर्ग के विजयी होने पर अजमेर के लायन साथियों ने भव्य स्वागत कर प्रसन्नता जाहिर की ।
इस अवसर पर लायन एम के रॉय, लायन अशोक जैन, लायन जे के जैन, लायन सुशील खंडेलवाल सहित अन्य लायन सदस्य उपस्थित थे । संभागीय अध्यक्ष लायन नरपतराज भंडारी, क्लब अध्यक्ष लायन कमलेश ईनाणी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ