जिला कलेक्टर ने वीसी के जरिए की विभिन्न कार्यों की समीक्षा
18 वर्ष से अधिक उम्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिजन को भी कार्यस्थल पर लग सकेगी वैक्सीन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों एवं इसीडेंट कमाण्डरों को 45 वर्ष से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ दिनों तक 100 प्रतिशत वैक्सीन और जीरो वेस्टेज पर फोकस रखना है। 18 वर्ष में अधिक उम्र के फ्रंटलाइन वर्कर्स के परिवारों को कार्यस्थल पर शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया जाए।
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी और इंसीडेंट कमाण्डरों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों के शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। इसी तरह 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लगने वाली वैक्सीन के जीरो वेस्टेज के लिए विशेष कार्य येाजना तैयार कर वैक्सीनेशन का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में वैक्सीनेशन को पहली प्राथमिकता के रूप में मानते हुए कार्य करें। जिन स्थानों पर वैक्सीनेशन का प्रथम डोज भी नहीं लगा हो उन क्षेत्रों में प्राथमिकता से कैम्प आयोजित कर अधिकाधिक वैक्सीनेशन किया जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के फ्रन्टलाईन वकर्स के पारिवारिक सदस्यों के लिए कार्यस्थल पर वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित कर वैक्सीनेशन किया जाएं।
जिला कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को डोर टू डोर सर्वे के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि सर्वे के समय कोर कमेटी के पीईओ भी फील्ड में उपस्थित रहें। समस्त उपखण्डों में कम से कम 100-100 एंटीजन टेस्ट करवाए जाए। साथ ही मोबाईल वैन का भी वेरिफिकेशन सुनिश्चित करें तथा आईएलआई सिम्पटम्स वाले व्यक्तियों के एंटीजन टेस्ट अवश्य किए जाए।
राजपुरोहित ने चिकित्सालयों में मेडिकेयर रिलिफ सोसायटी, दानदाताओं, विधायक कोष से राशि जुटाकर संसाधन बढाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विधायकगण अपने विधायक कोष से चिकित्सा संसाधनों के लिए एक करोड़ रूपये तक की अनुशंसा कर सकते हैं। ऑक्सीजन सिलेण्डर 10 हजार तक का मिल जाता है। इसलिए सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आवश्यक संख्या में सिलेण्डर खरीद कर रखवाया जाना सुनिश्चित करें। ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट व सेन्ट्रल पाईप लाईन के कार्य को भी गति प्रदान कर समय पर पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित हो।
जिला कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के 100 प्रतिशत क्लेम अनिवार्य रूप से जनरेट करवाया जाना सुनिश्चित करें। इसी तरह पालनहार एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन के नए आवेदकों को इसी सप्ताह आवश्यक रूप से जोड़ना सुनिश्चित करें। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग नए जुड़ने वाले लाभान्वितों की ऑनलाईन रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
0 टिप्पणियाँ