Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्थिक रूप से कमजोर व बच्चों को जाग्रत करना अत्यंत जरूरी : सागर मीणा


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
हरि ओम काॅलोनी विकास समिति और अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सागर मीणा के नेतृत्व में शुक्रवार को ब्यावर रोड मुख्य मार्ग पर रह रहे कच्ची बस्ती झोपड़ियों और गरीब बस्ती में कोरोना के प्रति जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और सबको मास्क और फल वितरित करके मास्क अवश्य पहनने की और सामाजिक दूरियां बनाकर रहने की सीख दी गई।

इस अवसर पर सागर मीणा ने कहा कि कच्ची एवं गरीब बस्ती के लोगो को कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूक करना अत्यन्त जरूरी है। इस अवसर पर रोड पर रह रहे लोगो के छोटे बच्चो, महिलाओ और वरिष्ठ नागरिको को भी मास्क पहनाकर कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। कांग्रेस सचिव सागर मीणा ने बताया कि राजव गांधी के कार्यकाल में संचार क्रांन्ति हुई थी और बताया कि राजीव गांधी गरीबो के मसीहा के रूप में जाने पहचाने जाते हैं। 

इस अवसर पर हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के प्रचार सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था और निधन 21 मई 1991 में हुआ था।हम आज उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते है। सागर मीणा के साथ अजयमेरू जिला फोटोग्राफर्स संसथा के महासचिव नितिन सिंह, हरि ओम काॅलोनी विकास समिति के जतिन गोयल, सुमित तंवर,राजेश भढाना, रमेश लालवानी, ब्रिजेश गोयल, धीरज दोलिया, राकेश सेन, सुरेश सोनी सहित अन्य ने नमन किया और इस अवसर पर कोरोना के प्रति लोगो को जाग्रत किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ