Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना काल में सेवा के नए आयाम स्थापित करे : अविनाश शर्मा

नवनिर्वाचित प्रान्तपाल का सम्मान समारोह सम्पन्न


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर द्वारा नवनिर्वाचित प्रान्तपाल एवम उपप्रान्तपाल प्रथम व द्वितीय का सम्मान समारोह जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन आयोजित किया गया । प्रांतीय विशेष सचिव प्रचार लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि लॉयन्सटिक वर्ष 2021-22 के लिए प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल, विजयनगर, उपप्रान्तपाल प्रथम लायन सी पी विजयवर्गीय, कोटा, उपप्रान्तपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर को चुने जाने पर क्लब द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लायन डॉ. कमलेश ईनाणी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । ध्वज वंदना लायन शकुंतला बाल्दी ने की ।  समारोह के मुख्य अतिथि मल्टीपल कौंसिल चेयरमैन लायन अविनाश शर्मा, आबू रोड ने कहा कि हर लायंस को अपनी शक्ति को पहचानना होगा । जिस तरह रामायण में जामवंत ने हनुमानजी को उनकी असीमित शक्तियों की याद दिलाई और वे बिना किसी विध्न के लंका पहुंच गए । इसी तरह हमे भी अपनी शक्तियों को पहचान कर कोरोना के इस विकट समय को सेवा के माध्यम  से पार लगाए । 

विशिष्ट अतिथि पूर्व मल्टीपल कौंसिल चैयरमैन लायन अरविंद चतुर , उदयपुर ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल की इस मुश्किल घड़ी में हमे और ज्यादा सेवा कार्य कर  अधिकाधिक पीड़ित मानव की सेवा कर लायंस के उद्देश्यों को पूरा करना है ।  हमे अपनी ऊर्जा नकारात्मक व्यक्तियों की तरफ  व्यर्थ न कर आगे की योजना एवम सेवा कार्यो में लगानी चाहिए । नवनिर्वाचित प्रान्तपाल लायन सुधीर गोयल , विजयनगर ने 2021-22 की कार्य योजना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी में लायन सदस्यों को उनके पुराने अनुभव एवम रुचि वाले कार्य अनुरूप ही जिम्मेदारी देकर प्रांतीय नारा तालमेल के साथ सफलता को सार्थक करेंगे । नवनिर्वाचित उपप्रान्तपाल लायन सी पी विजयवर्गीय , कोटा ने अपने स्वागत पर कहा कि सामुहिक विजन के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लेकर लायंस के फेलोशिप नारे को तबज्जो देंगे । उपप्रान्तपाल द्वितीय लायन रामकिशोर गर्ग, अजमेर ने कहा कि उनकी जीत प्रान्त के 6 हज़ार साथियों की जीत है और वे इस विश्वास को कायम करते हुए सेवा कार्य को गति देंगे । 

मंच संचालन लायन रमाकांत बाल्दी ने शेरो शायरी के माध्यम से शानदार तरीके से किया । इससे पूर्व क्लब सचिव लायन अशोक जैन ने सचिवीय प्रतिवेदन पढ़ा । कोषाध्यक्ष लायन लीना विश्वा ने आय व्यय का ब्यौरा सदन में रखा । अंत मे पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अशोक जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ