प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन क्षमता के हैं कंसन्ट्रेटर
अजमेर (AJMER MUSKAN)। कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने सिक्योर मीटर की मदद से पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर प्रतापगढ़ जिले को भेंट किए। कंसन्ट्रेटर की मदद से अस्पताल के सामान्य बैड को ऑक्सीजन बैड में परिवर्तित किया जाएगा।
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक वी.एस. भाटी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन बेड की अधिक आवश्यकता पड़ रही है। इसके लिए अजमेर डिस्कॉम ने सामाजिक सरोकारों के तहत सिक्योर मीटर की मदद से प्रतापगढ़ जिलें को पाँच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजे हैं। यह कन्संट्रेटर जिला कलेक्टर को सौंपे जाएंगे। कंसन्ट्रेटर के माध्यम से सामान्य बेड को ऑक्सीजन बेड में परिवर्तित किया जा सकेगा। यह ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर हवा से प्रति मिनट 5 लीटर ऑक्सीजन बनाएगा, इसका मरीज सीधे उपयोग कर सकेंगे। ये कंसन्ट्रेटर कोरोना के गंभीर रोगियों के लिए राहत का काम करेगा। डिस्कॉम की ओर से शीघ्र ही और कंसन्ट्रेटर एवं ऑक्सीजन रेगुलेटर डिस्कॉम क्षेत्राधीन और जिलों के लिए भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा कोरोना के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास जारी है। अजमेर डिस्कॉम ने 24 मई को भी 3 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर पंचशील स्थित पीएचसी को भेंट किये थे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के अथक प्रयासों से कोरोना के केस दिन प्रतिदिन अब कम होने लगे है। अजमेर डिस्कॉम अपने क्षेत्राधीन सभी अस्पतालों, कोविड सेंटरों एवं ऑक्सीजन प्लांटों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर तकनीकी निदेशक के.एस. सिसोदिया, वित्त निदेशक एम के गोयल, सचिव प्रशासन एन एल राठी, कम्पनी सचिव नेहा शर्मा एवं निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित सेक्योर मीटर के अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ